पश्चिम बंगाल

लोग जल्द ही ई-वॉलेट से निकाल सकेंगे अपने पीएफ का पैसा

नयी दिल्लीःलोग जल्द ही ई-वॉलेट से निकाल सकेंगे अपने पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे। इस दिशा में पहल शुरू की गयी है। इसके तहत बैंकरों से बातचीत चल रही है। इसके पूरा होते ही  ईपीएफओ और कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के सदस्य जल्द ही ई-वॉलेट के जरिये दावा निपटान राशि का उपयोग करने में सक्षम हो सकते हैं।

वर्तमान प्रक्रियाः श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में सचिव सुमिता डावरा ने कहा, ''यह बीमाकृत व्यक्ति, एक योगदानकर्ता के लिए बहुत रुचि का क्षेत्र है कि वह अपना पैसा अधिक आसानी से किस तरह निकाल सकता है।'' डावरा ने कहा कि स्वत: निपटान के मामलों में ईपीएफ का पैसा बैंक खाते में जाता है और अंशधारक इस राशि को बैंक खाते से किसी भी एटीएम के जरिये निकालने में सक्षम हैं।

वॉलेट में पैसा भेजने की होगी व्यवस्थाः  दावा सीधे वॉलेट में कैसे जा सकता है। हमें कोई व्यवस्था बनानी होगी। इसके लिए हमने बैंकरों के साथ बातचीत शुरू कर दी है। हम एक योजना भी बनाने जा रहे हैं कि हम इसे व्यावहारिक रूप से किस तरह अंजाम दे सकते हैं। हम इस बारे में भारतीय रिजर्व बैंक से संपर्क कर रहे हैं। हम बहुत जल्द ही एक योजना तैयार कर लेंगे।

SCROLL FOR NEXT