पश्चिम बंगाल

क्रिसमस से पहले आखिरी वीकेंड पर छाया क्रिसमस क्रेज

पार्क स्ट्रीट में फैला हुआ है क्रिसमस वाइब्स खुशियों और उत्साह से सराबोर नजर आया इलाका

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : इन दिनों पार्क स्ट्रीट क्रिसमस कार्निवल के रंग में पूरी तरह से डूबा हुआ है। क्रिसमस आने में मात्र गिनती के दिन बाकी है। ऐसे में क्रिसमस से पहले आखिरी विकेंड यानी रविवार को पार्क स्ट्रीट में घूमने वालों की काफी भीड़ देखने को मिली। पार्क स्ट्रीट की सबसे बड़ी खासियत है, इसकी क्रिसमस सजावट, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं। ऊंचे-ऊंचे पेड़ों पर टंगी रंग-बिरंगी लाइटें, सितारे, घंटियां और सांता क्लॉज की आकृतियाें से पूरे इलाके को सजाया गया है। चारों ओर उत्सव का माहौल छाया हुआ है। लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां घूमने आने लगे है और क्रिसमस वाइब्स फील कर रहे हैं। जैसे-जैसे क्रिसमस नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे यहां घूमने वालों की भीड़ भी बढ़ती जा रही है। कुल मिलाकर, पार्क स्ट्रीट इन दिनों सिर्फ एक सड़क नहीं, बल्कि खुशियों, रोशनी और उत्साह का केंद्र बना हुआ है।

सजावट ऐसी की गाड़ियों की रफ्तार भी हो जाती है धीमी

पार्क स्ट्रीट में हर बार की तरह इस बार भी काफी आकर्षक सजावट की गई है। इस खूबसूरत नजारे को देखने और इन खास पलों को कैमरे में कैद करने के लिए यहां से गुजरने वाली गाड़ियों की रफ्तार खुद-ब-खुद धीमी पड़ जाती है। कहीं क्रिसमस ट्री, तो कहीं सांता क्लॉस की आकृति बनाई गई है, जहां लोग आकर तस्वीरें खिंचवा रहे हैं। यहां की भव्य सजावट को देखकर ऐसा प्रतीत होता है मानो पूरा इलाका रोशनी से नहा गया हो।

ऐलन पार्क में दिख रहा क्रिसमस का क्रेज

ऐसे तो क्रिसमस को लेकर पूरे पार्क स्ट्रीट को सजाया जाता है, मगर यहां ऐलन पार्क की सजावट आकर्षण का एक मुख्य केंद्र रहती है। इस बार भी ऐलन पार्क में काफी दिव्य सजावट की गई है, जिसे देखने के लिए लोगों की खास भीड़ उमड़ रही है। घूमने आए लोगों की भीड़ इतनी है कि एक ओर से दूसरे ओर तक जाने में लोगों को समय लग जा रहा है। साल के आखिरी त्योहार का आनंद लेने के लिए लोगाें का उत्साह देखते ही बन रहा है।

SCROLL FOR NEXT