पश्चिम बंगाल

पानागढ़ रेलवे स्टेशन को किया जा रहा विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के अंतर्गत पानागढ़ रेलवे स्टेशन क्षेत्र में उल्लेखनीय परिवर्तन किये गये हैं, जो महत्वाकांक्षी ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत एक विश्व स्तरीय स्टेशन के रूप में उभरा है। देश भर में रेलवे के बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने और उन्नत करने के लिए शुरू की गई इस दूरदर्शी पहल ने पानागढ़ क्षेत्र के यात्रियों के लिए यात्रा के अनुभव को नये सिरे से परिभाषित किया है। पश्चिम बंगाल में पानागढ़ रेलवे स्टेशन को भारतीय रेलवे की समृद्ध विरासत को अक्षुण्ण रखते हुए यात्रियों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए निर्बाध कनेक्टिविटी से लेकर यात्री-केंद्रित बुनियादी ढांचे तक को सावधानीपूर्वक पुनर्निर्मित किया गया है।

ये सुविधाएं मिलेंगी यात्रियों को

उन्नयन में आधुनिक प्लेटफॉर्म, ऊर्जा-कुशल प्रकाश व्यवस्था, उन्नत टिकटिंग सिस्टम, विस्तारित प्रतीक्षा क्षेत्र और दिव्यांग यात्रियों के लिए बेहतर पहुंच की महत्वपूर्ण सुविधाएं शामिल हैं। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के साथ, पानागढ़ स्टेशन ने न सिर्फ यात्रियों के लिए यात्रा के सुखद अनुभव को बढ़ाया है, बल्कि इस क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में अपनी भूमिका को भी मजबूत किया है।

पानागढ़ स्टेशन के व्यापक पुनर्विकास में कई अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं

अत्याधुनिक सुविधाओं में नया स्टेशन भवन, बेहतर पहुंच, प्लेटफॉर्म सुधार, सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास, हरा-भरा बनाने की पहल, आधुनिक सुविधाएं, सुरक्षा संवर्द्धन और सूचना प्रणाली शामिल हैं। पानागढ़ का यह कायाकल्प न केवल दैनिक यात्रियों को प्रोत्साहित करता है, बल्कि आसनसोल-दुर्गापुर औद्योगिक क्षेत्र से इसकी निकटता और भारतीय सेना की माउंटेन स्ट्राइक कोर के लिए एक केंद्र के रूप में इसकी भूमिका के कारण यह रणनीतिक महत्व भी रखता है। स्टेशन के आधुनिकीकरण से क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने और कनेक्टिविटी में वृद्धि होने की उम्मीद है।

SCROLL FOR NEXT