दक्षिण 24 परगना जिला जनस्वास्थ्य कर्माध्यक्ष श‌िखा राय 
पश्चिम बंगाल

डेंगू की रोकथाम पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

दक्षिण 24 परगना : जिला प्रशासन की ओर से डेंगू की रोकथाम को लेकर एक प्रशक्षिण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर तीन ब्लॉकों के ब्लॉक अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। स्वास्थ्य कर्माध्यक्ष शिखा राय ने सन्मार्ग को यह जानकारी दी। आगे उन्होंने कहा कि इसके तहत ब्लाॅक अधिकारी प्रशिक्षण लेने के बाद अपने अपने ब्लॉक में वीएसटी और प्रधान के अधीन कर्मियों को प्रशक्षिण देंगे। बारिश के मौसम के बाद स्वच्छ पानी में गप्पी मछलियां छोड़ी जाएंगी ताकि डेंगू मच्छरों के लार्वा को मारा जा सके। इस मौके पर बजबज के नस्करपुर और रानिया ग्राम पंचायत में डेंगू के मच्छरों के मारने के लिए स्प्रे करने का फैसला लिया गया। इसके अलावा लोगों से अपने अपने इलाके में सतर्कता बरतने की अपील की गई।


SCROLL FOR NEXT