आईआईटी खड़गपुर 
पश्चिम बंगाल

शैक्षणिक और शोध सहयोग को लेकर आईआईटी खड़गपुर और जर्मन विश्वविद्यालय के बीच करार

कोलकाता : आईआईटी खड़गपुर और जर्मनी के प्रतिष्ठित टेक्निशे यूनिवर्सिटैट डार्मस्टाड्ट के बीच शैक्षणिक शोध और अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग को लेकर एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है। दोनों संस्थानों ने 24 मई को आईआईटी खड़गपुर परिसर में इस आशय के एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। आईआईटी खड़गपुर की ओर से डिप्टी डायरेक्टर प्रो. ऋतु बनर्जी के नेतृत्व में एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल ने बैठक में हिस्सा लिया जिसमें डीन (अनुसंधान एवं विकास) प्रो. रविव्रत मुखर्जी, डीन (अंतरराष्ट्रीय संबंध) प्रो. देबाशीष चक्रवर्ती, डीन (छात्र कल्याण) प्रो. भार्गव मैत्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। वहीं, जर्मन विश्वविद्यालय की ओर से इनोवेशन एवं अंतरराष्ट्रीय मामलों के उपाध्यक्ष प्रो. थॉमस वाल्थर और उनकी टीम के सदस्य पस्थित थे। बैठक के दौरान रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मैकेनिकल, एयरोस्पेस, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, राजनीतिक विज्ञान, जैविक विज्ञान, चिकित्सा, जैव प्रौद्योगिकी और औद्योगिक इंजीनियरिंग सहित विभिन्न विषयों में संभावित सहयोग पर विस्तृत चर्चा हुई।

टेक्निशे यूनिवर्सिटैट डार्मस्टाड्ट की डीन ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स जाना फ्राइहोफर ने शैक्षणिक क्षेत्रों में संभावनाओं पर अपने विचार साझा किए। आईआईटी खड़गपुर की डिप्टी डायरेक्टर प्रो. ऋतु बनर्जी ने कहा कि यह समझौता दोनों संस्थानों के बीच अकादमिक और अनुसंधान सहयोग के द्वार खोलेगा। इसमें छात्र और फैकल्टी विनिमय, संयुक्त शोध परियोजनाएं और अन्य शैक्षणिक पहलों की व्यापक संभावनाएं शामिल हैं। इस रणनीतिक साझेदारी से उम्मीद की जा रही है कि निकट भविष्य में दोनों संस्थानों के बीच कई संयुक्त शैक्षणिक व अनुसंधान कार्यक्रम प्रारंभ होंगे, जो वैश्विक स्तर पर उच्च शिक्षा और अनुसंधान को नयी दिशा देंगे।

SCROLL FOR NEXT