दक्षिण 24 परगना : सतगछिया के विधायक मोहन चंद्र नस्कर ने विष्णुपुर दो ब्लॉक में एक कार्यक्रम के दौरान आमतल्ला ग्रामीण अस्पताल को एक एम्बुलेंस सौंपी। इस मौके पर विधायक ने कहा कि काफी दिनों से आमतल्ला ग्रामीण अस्पताल के पास खुद की कोई एम्बुलेंस नहीं होने से इलाके के लोगों को काफी परेशानी होती थी। इसके बाद अस्पताल के सुपर को विष्णुपुर दो ब्लॉक कार्यालय में बुलाकर उन्हें एंबुलेंस की चाबी सौंपी गई। जानकारी के अनुसार इलाके में निजी एम्बुलेंस वाले मरीजों के परिवार से मनमाना किराया वसूलते थे। अब यह एम्बुलेंस इलाके के लोगों को किफायती मूल्य पर परिसेवा प्रदान करेगी। विधायक के एम्बुलेंस देने से इलाके लोगों में काफी उत्साह देखा गया। इस मौके पर विष्णुपुर दो ब्लॉक के आमलगीर हुसैन, पंचायत समिति के सभापति लिपिका सामंत, सहकारी सभापति अब्दुल रहीम मिस्त्री व पंचायत समिति के प्रतिनिधि सहित कई गण्यमान्य मौजूद थे।