सुंदरवन विकास मामले के मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा चेक सौंपते हुए  
पश्चिम बंगाल

मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा ने गंगासागर सेतु निर्माण के लिए जमीन देने वालों को चेक सौंपा

काकद्वीप : सुंदरवन विकास मामले के मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा ने सागर ब्लॉक कार्यालय में गंगासागर सेतु के लिए जमीन देने वाले लोगों को चेक सौंपे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह चेक पहले चरण के तहत आठ जमीन दाताओं को सौंपा गया। शुक्रवार को चेक के द्वारा 29 लाख रुपये दिए गए। आने वाले दिनों में और 31 जमीनदाताओं को चेक प्रदान किया जाएगा। यहां उल्लेखनीय है कि गंगासागर सेतु का निर्माण कार्य पूरा होने पर गंगासागर मुख्य लैंड से जुड़ जाएगा। इसके बाद तीर्थयात्रियों को गंगासागर आवाजाही करने में कोई परेशानी नहीं होगी। वहीं सागर में आर्थिक विकास होगा।


SCROLL FOR NEXT