अलीपुरदुआर : अलीपुरदुआर जिले के एक नंबर प्रखंड अंतर्गत घरघरिया बाजार इलाके में गुरुवार देर रात भीषण अग्निकांड की एक दुखद घटना सामने आई, जिसमें एक-एक कर कुल पांच दुकानें जलकर पूरी तरह खाक हो गईं। इस हादसे में पांचों दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, देर रात बाजार क्षेत्र से अचानक आग की लपटें उठती देखी गईं। देखते ही देखते पांच दुकानों में आग फैल गई और धू-धू कर जलने लगी। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। साथ ही उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही अलीपुरदुआर दमकल केंद्र से दो दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक बाजार की पांच दुकानें जलकर खाक हो चुकी थीं। इनमें एक साइकिल की दुकान, एक फोटो स्टूडियो, एक कपड़े की दुकान, एक जूते-चप्पल की दुकान और एक अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान शामिल हैं। आग से व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही अलीपुरदुआर जिला परिषद के सह सभाधिपति मनोरंजन दे, तृणमूल छात्र परिषद के जिला नेता व अन्य कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और प्रभावित व्यापारियों से मुलाकात की। मनोरंजन दे ने कहा कि सभी दुकानदार साधारण परिवारों से आते हैं, जो छोटी-मोटी दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन और पार्टी की ओर से पीड़ित व्यापारियों की हरसंभव सहायता की जाएगी।