सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : 21 जूलाई यानी आज दक्षिण बंगाल में बारिश की की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की ओर से ऐसा अनुमान लगाया गया है। इन दिनों बारिश का दौर लगातार जारी है। क दिन में ही लोगों को धूप, बारिश और उमस का अनुभव हो रहा है। इसी बीच मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि उत्तर बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र बना है। इसी वजह से मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल में बारिश हो सकती है। गौरतलब है कि आज तृणमूल की ओर से एक विषाल रैली निकाली जाएगी, ऐसे में राज्य के विभिन्न हिस्सों से तृणमूल कार्यकर्ता और समर्थक कोलकाता पहुंचेंगे। जानकारी के मुताबिक पिछले साल भी 21 जुलाई के दिन कोलकाता में भारी बारिश हुई थी।
इस बार कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार कोलकाता समेत कुछ जिलों में गरज और बिजली के साथ बारिश हो सकती है। उत्तर बंगाल में 21 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। सभी जिलों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जलवाष्प अधिक होने से उमस से बेचैनी बढ़ेगी। रविवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।