वन व भूमि के कर्माध्‍क्ष मुक्तार शेख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए, साथ में हैं जिला परिषद की कर्माध्‍क्ष निलीमा मिस्त्री विशाल व अन्य 
पश्चिम बंगाल

सुंदरवन में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया गया

एक जागरूकता रैली निकाली गई

सुंदरवन : सुंदरवन के झरखाली हेरोभांगा विद्यासागर विद्यामंदिर में दक्षिण 24 परगना वन विभाग मातला रेंज की ओर से अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया गया। इस मौके पर वन व भूमि के कर्माध्यक्ष मुक्तार शेख और जिला परिषद की सभाधिपति नीलिमा मिस्त्री विशाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला परिषद की सभाधिपति नीलिमा मिस्त्री विशाल ने कहा कि राज्य की सीएम ममता बनर्जी की अनुप्रेरणा से अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया गया। इसका उद्देश्य बाघों के संरक्षण और सुरक्षा के प्रति सजगता तथा प्रतिबद्धता को पुन: स्मरण करना है। आगे उन्होंने कहा कि सीएम ममता के वर्ष 2011 में सत्ता में आने के दौरान वनांचल 13.38 प्रतिशत तक था, अब 2025 तक बढ़ कर 22 प्रतिशत तक पहुंच चुका है। इसके अलावा बाघों की संख्या काफी बढ़ गयी है जिससे सुंदरवन के बाघों को देखने के लिए काफी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। वनांचल और प्रकृति की रक्षा करना है। बाघ हमारा राष्ट्रीय पशु है। सीएम के कारण सालों भर पर्यटक आ रहे हैं। राॅयल बंगाल टाइगर को देखने विश्व भर के लाेग आते हैं। इससे टूरिज्म बढ़ रहा है। बाघों के लिए खाने पीने के लिए कोई कमी नहीं है। शीत के समय में कलश के टॉवर में चढ़ने पर बाघ को देखा जाता है। इस मौके पर एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस मौके पर जीबीडीए के चेयरमैन श्रीमंत ढाली, दक्षिण 24 परगना की डीएफओ निशा गोस्वामी व अन्य अधिकारी मौजूद थे।


SCROLL FOR NEXT