फाइल फोटो 
पश्चिम बंगाल

गंगासागर : भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सियालदह मंडल ने की सेवाओं में वृद्धि

निर्धारित 23 ट्रेनों के अलावा 4 विशेष ट्रेनें जोड़ी गईं

कोलकाता : गंगासागर मेला में जानेवाले हजारों श्रद्धालुओं की यात्रा को समयबद्ध, सुरक्षित एवं सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से पूर्व रेलवे के सियालदह मंडल द्वारा काकद्वीप एवं नामखाना की ओर अतिरिक्त रेल सेवाएं चलाई गई हैं। यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए मंगलवार को तत्काल 4 अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाई गईं, जिससे गंगासागर की ओर संचालित ट्रेनों की कुल संख्या 23 से बढ़कर 27 हो गई है। प्रत्येक ट्रेन में औसतन 2,500 से अधिक यात्रियों की क्षमता है।

जोड़ी गई अतिरिक्त ट्रेनें निम्नलिखित हैं—

34722 सियालदह–लक्ष्मीकांतपुर लोकल (08:15) - नामखाना तक विस्तारित

34726 सियालदह–लक्ष्मीकांतपुर लोकल (11:02) - नामखाना तक विस्तारित

34730 सियालदह–लक्ष्मीकांतपुर लोकल (12:50) - नामखाना तक विस्तारित

34736 सियालदह–लक्ष्मीकांतपुर लोकल (15:50) - नामखाना तक विस्तारित

यह त्वरित एवं सक्रिय पहल सियालदह मंडल की एक व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य सुव्यवस्थित योजना एवं आधुनिक सुविधाओं के माध्यम से श्रद्धालुओं को “निर्बाध एवं सुविधाजनक” तीर्थयात्रा अनुभव प्रदान करना है। भीड़ नियंत्रण एवं सुचारु आवागमन सुनिश्चित करने हेतु वास्तविक समय के आधार पर ट्रेन सेवाओं की संख्या बढ़ाई जा रही है। स्टेशनों पर लंबी कतारों को कम करने के लिए एम-यूटीएस टिकटिंग को प्रोत्साहित किया जा रहा है, साथ ही अतिरिक्त भौतिक टिकट काउंटर भी खोले गए हैं। श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही के लिए विशेष होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। प्रवेश बिंदुओं पर भीड़ प्रबंधन एवं यात्रियों के मार्गदर्शन हेतु आरपीएफ एवं वाणिज्य विभाग के कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त व्यापक स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है। सियालदह, नामखाना एवं काकद्वीप स्टेशनों पर अतिरिक्त सफाईकर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि मेला अवधि के दौरान उच्च स्तर की स्वच्छता बनायी रखी जा सके। डीआरएम सियालदह, राजीव सक्सेना ने कहा कि श्रद्धालुओं के कल्याण को ध्यान में रखते हुए यात्रा के प्रत्येक महत्वपूर्ण चरण पर एकीकृत सहायता केंद्र, चिकित्सा शिविर एवं पेयजल सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। सियालदह मंडल प्रत्येक श्रद्धालु की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

SCROLL FOR NEXT