पश्चिम बंगाल

गंगासागर में सड़क व जेटी के नवीनीकरण का काम युद्ध स्तर पर

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

दक्षिण 24 परगना : गंगासागर मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सड़क मार्ग से मेले तक आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सड़क मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। बाबूघाट से काकद्वीप लॉट-8 और सागर के कचुबेरिया से गंगासागर मेला प्रांगण तक जिन स्थानों पर सड़कों की हालत खराब है, वहां मरम्मत की जाएगी। पहले ही कुछ इलाकों में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने काम शुरू कर दिया है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, करीब 50 किलोमीटर सड़क की पहचान की गई है। इसके अलावा सागर तट के पास कुछ छोटी सड़कों का निर्माण भी किया जा रहा है। इस कार्य की जिम्मेदारी गंगासागर–बकखाली विकास प्राधिकरण को सौंपी गई है। साथ ही लॉट-8, बेनुबन और कचुबेरिया में विभिन्न जेटियों के रखरखाव का काम शुरू हो गया है। मेले के दौरान उपयोग के लिए कुछ अस्थायी जेटियां भी बनाई जा रही हैं। उधर, कपिलमुनि मंदिर के पास एक नया बस स्टैंड बनाया गया है, जिसे भीड़ नियंत्रण के उद्देश्य से तैयार किया गया है। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि नवान्न के निर्देश के अनुसार इस महीने के भीतर सभी तैयारियां पूरी कर लेनी हैं। इसी के मद्देनज़र सभी विभागों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं। गंगासागर मेले से जुड़े राष्ट्रीय राजमार्ग के कुछ हिस्सों की मरम्मत का प्रस्ताव भी दिया गया था, जिस पर विभिन्न स्थानों पर जोर-शोर से काम चल रहा है। आवागमन के लिए महत्वपूर्ण सड़कों की स्थिति को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। प्रशासनिक अधिकारी, विधायक और मंत्री समय-समय पर मेला मैदान का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि काम में किसी तरह की कमी न रह जाए। यहां उल्लेखनीय है कि गंगासागर मेला 8 जनवरी से शुरू होने वाला है।


SCROLL FOR NEXT