बजबज : बांग्ला नववर्ष के पहले दिन परिजनों के विरोध के चलते प्रेमी जोड़े मामी और भांजे ने एक दूसरे को अलग-अलग कमरे से वीडियो कॉल कर खुदकुशी कर ली है। मृतकों के नाम अनन्या सरदार और राकेश बाग उर्फ रॉकी हैं। दोनों रिश्ते में मामी और भांजा थे। यह हृदय विदारक घटना बजबज थानांतर्गत उत्तर रायपुर ग्रामपंचायत के पाइकपाड़ा इलाके की है। मिली जानकारी के अनुसार करीब दस साल पहले बजबज नंदनपुर की रहने वाली अनन्या ने पाइकपाड़ा के आशा गजितला के रंजीत के साथ प्रेम विवाह किया था। रंजीत और अनन्या का एक ढाई साल का बच्चा भी है। रंजीत का बाइक रिपेयरिंग का गैराज है। मिलनसार अनन्या का किसी तरह रंजीत की चचेरी बहन की बेटे राकेश उर्फ रॉकी से प्रेम हो गया। रॉकी एक निजी कंपनी में काम करता था। इसके बाद रॉकी अपने मामा के घर बार-बार आना-जाना करने लगा। वे आपस में मामी और भांजा हैं। इसलिए उन्होंने कभी किसी अन्य रिश्ते के बारे में नहीं सोचा। हालाँकि, रॉकी के परिवार ने शिकायत की कि वह अपनी आमदनी का अधिकांश अपनी मामी पर खर्च करता था। रॉकी पिछले कुछ महीनों से काम पर नहीं जा रहा था। वह अपना अधिकतर समय अपनी मामी के साथ बिताता था। दोनों ने खुदकुशी करने का निर्णय अपने-अपने घरों में काफी समय तक अलग-अलग मोबाइल फोन पर बात करने के बाद लिया। लोगों से सूचना पाकर पुलिस ने दोनों को उद्धार कर बजबज पालिका अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत करार दिया। बजबज थाने की पुलिस ने फिलहाल दोनों मोबाइल फोन अपने कब्जे में लेकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।