पश्चिम बंगाल

राज्य में एसआईआर पर एक कदम और आगे बढ़ा चुनाव आयोग

राजनीतिक पार्टियों को चिट्ठी भेजकर बीएलए नियुक्त करने को कहा

कोलकाता : राज्य में स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (एसआईआर) को लेकर जोरदार तैयारी चालू हो गयी है। राज्य के प्रत्येक मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टी को चुनाव आयोग द्वारा चिट्ठी भेजी गयी है। सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल की ओर से राजनीतिक पार्टियों को चिट्ठी दी गयी है। इसमें प्रत्येक जिला व प्रत्येक बूथ में बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करने के लिए कहा गया है। चिट्ठी में यह भी बताने के लिए कहा गया है कि प्रत्येक राजनीतिक पार्टी कितने बीएलए नियुक्त करेंगे व उनकी कुल संख्या कितनी होगी। चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार, एसआईआर चलने के दौरान काेई भी अस्वाभाविकता रहने पर यह तुरंत नजर में आये, इस कारण ही राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने प्रत्येक राजनीतिक पार्टी को बीएलए नियुक्त करने के लिए चिट्ठी दी है। सूत्रों के अनुसार, हर साल स्पेशल समरी रिविजन के दौरान भी बीएलएकी नियुक्ति की जाती है। बीएलए प्रत्येक बूथ में बैठकर देखेंगे कि काम किस तरह चल रहा है और किसी तरह की आपत्ति होने पर राजनीतिक पार्टी अपनी बात भी रख पायेंगे। चिट्ठी को लेकर राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा, ‘हमने भारतीय निर्वाचन आयोग का निर्देश मानते हुए यह चिट्ठी प्रत्येक राजनीतिक पार्टी को दी है। प्रत्येक राजनीतिक पार्टी बीएलए नियुक्त करके इस इंटेंसिव रिविजन में अपना योगदान दे।’

मुख्य सचिव को दी गयी चिट्ठी

इधर, राज्य सीईओ कार्यालय की ओर से राज्य के मुख्य सचिव को चिट्ठी देकर कार्यालय शिफ्ट करने की बात कही गयी है। तीसरी बार यह चिट्ठी भेजी गयी है। इसमें कहा गया है कि कालीगंज विधानसभा के उपचुनाव के समय एनएस रोड स्थित कार्यालय में आग लगी थी। ऐसे में कार्यालय को शिफ्ट करना आवश्यक है।

SCROLL FOR NEXT