काकद्वीप : पारिवारिक कलह के कारण भाई रकीब शेख की धारदार हथियार से हत्या के आरोप में पुलिस ने बड़े भाई को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम राजेश शेख है। वह रामतनुनगर 4 नंबर बूथ का रहने वाला है। हत्या की घटना काकद्वीप के हारवुड कोस्टल थानान्तर्गत रामतनुनगर में गुरुवार की सुबह घटी थी। मिली जानकारी के अनुसार मृतक रकीब काकद्वीप के मधुसूदनपुर ग्राम पंचायत के 4 नंबर बूथ के पंचायत सदस्य सलाउद्दीन शेख का भतीजा था। सुंदरवन पुलिस के एसडीपीओ प्रसेनजीत बनर्जी ने कहा कि अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 4 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।