सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पूर्व रेलवे ने मंगलवार को आसनसोल में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर ने की। बैठक में आसनसोल और मालदह मंडल के नेटवर्क के अंतर्गत आने वाले लोकसभा और राज्यसभा सांसदों तथा उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसका उद्देश्य रेलवे नेटवर्क के समग्र विकास, यात्री सुविधाओं में सुधार और स्थानीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए विचार-विमर्श करना था। बैठक में सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को अध्यक्ष नामित किया गया। अन्य प्रमुख सांसदों में खलीलुर रहमान, गिरिधारी यादव, खगेन मुर्मू, डॉ. सरफराज अहमद और नलिन सोरेन शामिल थे। कई अन्य सांसदों कीर्ति आजाद, शताब्दी रॉय, अरुण भारती, चंद्र प्रकाश चौधरी, दुलु महतो, डॉ. निशिकांत दुबे, अन्नपूर्णा देवी एवं महिला और बाल विकास मंत्री, ईशा खान चौधरी, अजय कुमार मंडल, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं पंचायती राज, मत्स्य पालन, पशुपालन व डेयरी मंत्री के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधकों ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों, जसीडीह-मधुपुर बाईपास लाइन, नए एफओबी निर्माण, प्लेटफॉर्म सुधार, एलएचबी रेक में ट्रेन परिवर्तन, एस्केलेटर, लिफ्ट, इंडिकेशन बोर्ड जैसी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। सांसदों ने भी स्थानीय मांगों और सुझावों को सामने रखा। गिरिधारी यादव ने दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की मांग की। खलीलुर रहमान ने औद्योगिक क्षेत्रों में आरओबी निर्माण का प्रस्ताव रखा, जबकि डॉ. सरफराज अहमद और नलिन सोरेन ने वंदे भारत और जनशताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की। महाप्रबंधक देउस्कर ने सांसदों को आश्वस्त किया कि सभी मांगों पर व्यवहार्यता के आधार पर विचार कर उचित कार्यवाही की जाएगी और रेलवे बोर्ड की स्वीकृति से विकास कार्यों को गति दी जाएगी।