पश्चिम बंगाल

तारकेश्वर में बुद्ध पूर्णिमा पर उमड़ी भक्तों की भीड़

सन्मार्ग संवाददाता

हुगली : हुगली के तारकेश्वर में बुद्ध पूर्णिमा के असवर पर भोले नाथ के भक्त मंदिर में जलाभिषेक करते हुए दिखे। रविवार को वैद्यवाटी गंगा घाट से जल भरकर कावड़ लेकर जयकारा लगाते हुए पैदल बाबा के मंदिर पहुंचे। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर तारकेश्वर धाम जा रहे कांवड़ियों के सेवा के लिए सिंगुर के जमीरबेरिया स्थित श्री बड़ाबाजार लोहापट्टी सेवा समिति में शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में अध्यक्ष दिनेश कुमार बिहानी, गोविंद राधड़, सुशील अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, संजय जैन, संत कुमार रूंगटा, प्रदीप जायसवाल, बिनोद जायसवाल, अनिल वर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। शिविर में कांवड़ियों को निःशुल्क लस्सी, पूरी-सब्जी और चाय-विस्कुट की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा कई अन्य समस्याएं कांवड़ियों की सेवा में उपस्थित थे। हुगली ग्रामीण पुलिस के आला अधिकारी और कर्मी सड़को पर सुरक्षा के लिए तैनात थे।

SCROLL FOR NEXT