सांकेतिक फोटो  
पश्चिम बंगाल

तेज रफ्तार मोटर वैन की टक्कर से बच्चे की मौत

कुलतली इलाके की घटना

बारुईपुर : अनियंत्रित तेज रफ्तार एक मोटर वैन की टक्कर से एक दो साल की बच्चे की मौत हो गई। मृत बच्चे का नाम प्रदीप मंडल है। यह घटना रविवार की रात कुलतली थानाक्षेत्र के काठखाली इलाके में घटी है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात को जब बच्चा अपनी मां के साथ सड़क पर था तभी जामतला बाजार की ओर से आ रहे एक ईंट लदे मोटर वैन ने अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर लगने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत कुलतली जयनगर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। घटना के बाद काठखाली मोड़ पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद कुलतली थाने की पुलिस ने अभियुक्त मोटर वैन चालक को गिरफ्तार कर अदालत में भेज दिया।


SCROLL FOR NEXT