कोलकाता : यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने 22895/22896 हावड़ा–पुरी–हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में कोचों की संख्या बढ़ा दी है। पहले यह आधुनिक और तेज गति वाली ट्रेन 16 कोचों के साथ चलाई जाती थी लेकिन अब इसे 20 कोचों के साथ संचालित किया जाएगा। नई व्यवस्था के तहत 20 कोचों वाले इस रेक में दो एक्जीक्यूटिव क्लास कोच और 18 एसी चेयर कार कोच शामिल होंगे। इससे अधिक संख्या में यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा।