शुभेंदु अधिकारी 
पश्चिम बंगाल

आगामी चुनाव में भाजपा जीतेगी 220 सीटें : शुभेंदु

बिहार और ओडिशा के बाद अब बंगाल की बारी, बंगाल चुनाव के बाद विपक्ष में बैठेगी टीएमसी

कोलकाता/मालदा : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मालदा की जनसभा से तृणमूल पर सीधा हमला करते हुए राज्य में सत्ता परिवर्तन का दावा किया। उन्होंने कहा कि बिहार और ओडिशा के बाद अब पश्चिम बंगाल में बदलाव तय है और चुनाव के बाद टीएमसी विपक्ष की भूमिका में होगी। शुभेंदु ने एसआईआर को इसका अहम संकेत बताया। शुभेंदु अधिकारी ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल और भाजपा के बीच वोटों का अंतर केवल 40 लाख था, जबकि मतदाता सूची के प्रकाशित मसौदे से अब तक 58 लाख नाम हटाए जा चुके हैं। उनके अनुसार, यह तथ्य आगामी विधानसभा चुनावों के रुझान को साफ दर्शाता है।

इसके साथ ही शुभेंदु अधिकारी ने नॉर्थ मालदा को ‘आइडियल मॉडल’ बताया। उन्होंने कहा कि नॉर्थ मालदा में 85 प्रतिशत हिंदू वोट भाजपा को मिले थे। अगर यही एकजुटता पूरे राज्य में बनी तो भाजपा 200 नहीं बल्कि 220 सीटें जीतेगी। उन्होंने नंदीग्राम का उदाहरण देते हुए कहा कि 2021 में 65 प्रतिशत हिंदू एकजुट हुए थे, जबकि 2024 में यह आंकड़ा 72 प्रतिशत तक पहुंच गया।

तृणमूल पर लगाया झूठ फैलाने का आरोप

तृणमूल पर निशाना साधते हुए उन्होंने महिलाओं को मिलने वाली ‘लक्खी भंडार’ योजना को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम को झूठा बताया। अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार बनने पर न केवल मौजूदा कल्याणकारी योजनाएं जारी रहेंगी बल्कि उन्हें और प्रभावी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आवास योजना और मनरेगा के लिए केंद्र से धन नॠीं मिलने का आरोप निराधार है क्योंकि इन योजनाओं की राशि अपात्र लोगों द्वारा हड़प ली गई थी।

100 दिन रोजगार को किया 200 दिन करने का वादा

शुभेंदु अधिकारी ने घोषणा की कि भाजपा की सरकार बनने पर हर पात्र लाभार्थी को घर बनाने के लिए तीन लाख रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार द्वारा दिए जा रहे 1.20 लाख रुपये मकान निर्माण के लिए पर्याप्त नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने मनरेगा में काम के दिनों को 100 से बढ़ाकर 200 दिन करने का भी वादा किया।

SCROLL FOR NEXT