राजारहाट : ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता को आम जनता तक पहुंचाने और देशभक्ति की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी के राजारहाट न्यू टाउन विधानसभा केंद्र के कार्यकर्ताओं ने एक बाइक रैली का आयोजन किया। यह रैली न्यू टाउन के जगतपुर इलाके से शुरू हुई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी मोटरसाइकिलों पर तिरंगा फहराते हुए जोश और उत्साह के साथ रैली में भाग लिया। यह देशभक्ति से ओत-प्रोत रैली लगभग 14 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए जगतपुर बाजार से चांदपुर ग्राम पंचायत तक पहुंची। कार्यक्रम में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जिला स्तर के कई भाजपा नेता भी उपस्थित रहे। इस आयोजन की गरिमा को और बढ़ाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता पीयूष कनोड़िया विशेष रूप से मौजूद थे, जिन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।