मनीषा के पिता और पति दोनों को पुलिस ने थाने में बुलाया है
सन्मार्ग संवाददाता
बागुईआटी : बागुईआटी थाना क्षेत्र के देशबंधुनगर इलाके में मंगलवार को एक फ्लैट से बार डांसर मनीषा राय का शव बरामद किया गया था। इस मामले में पुलिस उसके पुरुष मित्र अंतर्यामी सोरेन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि, अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है, जब मृतका के पिता किशोर हालदार ने अपनी बेटी का शव लेने से इनकार कर दिया। पुलिस के मुताबिक, मनीषा राय के पिता किशोर हालदार ने अपनी बेटी को पहचानने से ही इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि उन्होंने मनीषा की मां सीमा हालदार को तलाक देकर दूसरी शादी कर ली थी। जब पुलिस ने शव बरामद करने के बाद पिता से संपर्क किया तो उन्होंने इसे अपनी बेटी मानने से इनकार करते हुए शव लेने से भी मना कर दिया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मनीषा राय ने करीब छह साल पहले दमदम पार्क इलाके में किराए पर रहने वाले युवक विप्लव हालदार से शादी की थी। हालांकि, परिवार ने इस शादी को कभी स्वीकार नहीं किया और कुछ समय बाद ही मनीषा अपने पति से अलग रहने लगी थी। इतना ही नहीं मनीषा का एक पांच साल का बेटा भी है। फिलहाल, पुलिस ने शव को सुरक्षित रखने की व्यवस्था कर दी है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने मनीषा के पिता किशोर हालदार और पति विप्लव हालदार दोनों को थाने में बुलाया है ताकि यह तय किया जा सके कि शव का अंतिम संस्कार कौन करेगा। पुलिस दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति बनाने की कोशिश कर रही है।