कोलकाता : पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने सोमवार को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सम्मान में भाजपा द्वारा आयोजित डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के अन्तर्गत बिहार के भोजपुर व कोलकाता में जनसभाओं के माध्यम से राष्ट्रनिर्माण में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा बाबा साहेब पर किए गए उत्पीड़न व उन्हें राजनैतिक रूप से हाशिये पर धकेलने की घटनाओं पर बात की।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा ‘बाबा साहब भीम राव अंबेडकर मां भारती के सच्चे सपूत थे। आजादी के समय से ही कांग्रेस बाबा साहेब को अपमानित करने व उनका प्रतिनिधित्व मिटाने के लिए काम करती रही। कांग्रेस ने संविधान सभा तक बाबा साहेब के जाने की राह में रोड़े अटकाए। बाबा साहेब को बंगाल से संविधान सभा जाने से रोकने के लिए कांग्रेस ने सारे हथकंडे अपनाए और उनके चुनाव क्षेत्र को पाकिस्तान को दे दिया।’
अनुराग सिंह ठाकुर में कहा ‘1951 में नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा देते हुए बाबा साहेब ने कहा था कि नेहरू उन्हें आर्थिक नीतियों और कैबिनेट संस्थानों से दूर रखने का हरसंभव प्रयास किया और दलितों के मुद्दे की उपेक्षा कर सारा ध्यान मुस्लिम तुष्टिकरण पर दिया। बाबा साहेब कश्मीर मुद्दे और नेहरू की विदेश नीति का पुरजोर विरोध करते थे।’ कांग्रेस बाबा साहेब से इतना नफ़रत करती थी कि उसने बाबा साहेब के देहांत के बाद भी कोई राष्ट्रीय स्मारक नहीं बनने दिया। अनुराग ठाकुर ने कहा ‘बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मस्थली, शिक्षस्थली, दीक्षा स्थली और उनसे जुड़े सभी स्थलों का पंच तीर्थ के रूप में विकास किया है। प्रधानमंत्री ने दिल्ली में डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का निर्माण करवाया ताकि उनमें श्रद्धा रखने वाले करोड़ों भारतीय आकर उनके बारे में जान सकें।’