फाइल फोटो 
पश्चिम बंगाल

मामा घर घूमने आए 8 वर्षीय बालक की तालाब में डूबकर मौत

पूर्व मिदनापुर : पूर्व मिदनापुर जिला अंतर्गत मयना थाना क्षेत्र के पुरुष घाट नामक गांव में बुधवार को 8 वर्षीय एक बालक की तालाब में डूबकर मौत हो गयी है। मृत बालक का नाम श्यामसुंदर भुइयां है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार रामचंद्रपुर गावं का रहने वाला वह बालक परिजनों के साथ घूमने के लिए कुछ दिनों पहले अपने मामा के गांव में आया था। जहां वह बुधवार को अन्य बच्चों के साथ एक तालाब में स्नान कर रहा था। उसी दौरान तालाब में डूबने से उस बालक की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बालक की मौत होने से इलाके में शोक व्याप्त हो गया है।

SCROLL FOR NEXT