हुगली : मोगरा थाने की पुलिस ने चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम शेख सैफुद्दीन है। वह बलागढ़ थानांतर्गत गुप्तीपाड़ा के रामपुर का रहने वाला है। फिलहाल नदिया के सिमुराली में रहता है। उसने हुगली, पूर्व बर्दवान ,नदिया सहित अन्य जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस ने अभियुक्त को त्रिवेणी स्टेशन के पास पकड़ा है। उसके पास से कटर, टॉर्च, बैटरी सहित अन्य उपकरण बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार वह वह हमेशा अकेला चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था। पूरी तैयारी के साथ चोरी की कीट लेकर घर से निकलता है। उसके खिलाफ राज्य के विभिन्न जिलों के थाने में शिकायत दर्ज है। पुलिस अभियुक्त को चुंचुड़ा कोर्ट में भेज दिया।