पश्चिम बंगाल

सोशल मीडिया पर निवेश करने के नाम पर युवक हुआ ठगी का शिकार

सन्मार्ग संवाददाता

विधाननगर : सोशल मीडिया पर निवेश करने के नाम पर युवक को लाखों रुपये गंवाने पड़े। युवक का नाम मिन्हाजुद्दीन मंडल है और वह मंडलगांथी के कैखाली का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार युवक को सोशल मीडिया पर निवेश करने की सलाह दी गई। इसके बाद उसने अपनी मेहनत की कमाई के 8,30,000 रुपये निवेश कर दिये। हालांकि बाद में जब उन्होंने अपना निवेश वापस लेना चाहा, तो वह ऐसा नहीं कर पाया और तब उसे एहसास हुआ कि वह साइबर अपराध का शिकार हो गया है। इसके बाद उसने तुरंत बागुईआटी थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस की जांच में इस जालसाजी में उत्तर प्रदेश के तीन लोगों का सीधा संबंध सामने आया है। इसके बाद विधाननगर पुलिस के बागुईआटी थाने की एक टीम ने उत्तर प्रदेश के शिवम कुमार, नितिन और सुधीर कुमार को गिरफ्तार किया है। उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर ले आयी है। जब उन्हें अदालत में पेश किया गया, तो उनकी पुलिस हिरासत की अर्जी मंजूर कर ली गई। मामले की जांच जारी है।

SCROLL FOR NEXT