सांकेतिक तस्वीर 
उत्तर प्रदेश

प्रतापगढ़ में महिला की गला काटकर हत्या, पति के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस आरोपी की तलाश कर रही

प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में स्टेशन रोड पर स्थित एक मकान में महिला की कथित तौर पर उस्तरे से गला काटकर हत्या कर दी गयी। पुलिस के अनुसार महिला के पिता की तहरीर पर पति के खिलाफ देर रात हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल ने गुरुवार को बताया कि संतोष शर्मा नामक व्यक्ति अपने परिवार के साथ मकान के ऊपरी हिस्से में रहता है जबकि निचले हिस्से में खराद मशीन का कारखाना है।

उन्होंने बताया कि बुधवार को बच्चे घर से बाहर थे और पत्नी मंजू शर्मा (38) घर में अकेली थी, शाम को बच्चे घर लौटे तो देखा मंजू का शव बिस्तर पर पड़ा था, जिसकी गला रेत कर हत्या की गई थी।

एएसपी ने बताया कि बिस्तर के नीचे खून लगा उस्तरा पड़ा था। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचीं और फारेंसिक टीम ने उस्तरा कब्जे में लिया।

पुलिस ने कानपुर से आए मंजू के पिता विश्वकर्मा प्रसाद शर्मा की तहरीर पर संतोष शर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस के अनुसार जांच में पता चला कि किसी महिला से अवैध संबंध के चलते संतोष शर्मा का पत्नी मंजू से विवाद होता रहता था, जिसके कारण संतोष ने मंजू की उस्तरे से गला रेतकर हत्या की और फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

SCROLL FOR NEXT