मुठभेड़ 
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में गोकशी कर रहे बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, दो तस्करों को लगी गोली

गोकशी कर रहे बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़

हापुड़ : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में शनिवार सुबह गोकशी की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस की टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए जबकि अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने मौके से गोवंश का एक जीवित पशु, करीब डेढ़ कुंतल गोमांस, दो तमंचे, कारतूस, एक मोटरसाइकिल और गोकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं।

गढ़मुक्तेश्वर के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि बागड़पुर-गामड़ी के जंगलों में गोकशी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। इसी दौरान बदमाशों ने खुद को घिरता हुआ देख पुलिस की टीम पर गोलियां चला दीं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपी घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गढ़मुक्तेश्वर इलाके के पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि घायल आरोपियों की पहचान सलमान और इमरान के रूप में हुई है। दोनों ने हाल ही में इसी क्षेत्र में गोकशी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है।

SCROLL FOR NEXT