सांकेतिक तस्वीर 
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश : हरदोई के एक स्कूल में गैस रिसाव होने से 16 छात्र बेहोश, अस्पताल में भर्ती

जिलाधिकारी अनुनय झा ने दिए जांच के आदेश

हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के संडीला कस्बे के एक निजी स्कूल में गुरुवार को संदिग्ध रूप से गैस रिसाव की चपेट में आने से कम से कम 16 छात्र बेहोश हो गए।

एक अधिकारी ने बताया कि सभी प्रभावित बच्चों को दो निजी अस्पतालों में ले जाया गया, जहां से एक बच्चे को बेहतर उपचार के लिए लखनऊ भेज दिया गया। जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं। रिसाव के कारण की पुष्टि होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों के मुताबिक, स्कूल परिसर में गैस की तेज गंध फैल गई, जिससे कई बच्चे घबरा गए और अपनी कक्षाओं से बाहर भाग निकले। शिक्षकों ने तुरंत सभी विद्यार्थियों को बाहर निकाला और अभिभावकों व प्रशासन को सूचित किया।

जिलाधिकारी झा और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और इलाज करा रहे बच्चों से भी मिले। झा ने बताया कि इस घटना में करीब 16 विद्यार्थी प्रभावित हुए हैं लेकिन सभी की हालत अब स्थिर है।

उन्होंने बताया, एक बच्चे को लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय एवं अस्पताल स्थानांतिरत किया गया है। गैस रिसाव का स्त्रोत अभी पता नहीं चला है। जांच के बाद जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और अधिकारियों से बच्चों का सही इलाज सुनिश्चित करने व मामले की जांच करने का निर्देश दिया है।

SCROLL FOR NEXT