महक जायसवाल -
उत्तर प्रदेश

यूपी बोर्ड : 12वीं कक्षा की परीक्षा में महक जायसवाल ने किया टॉप, कहा- मैंने कोई कोचिंग नहीं ली

महक जायसवाल को मिला 97.20 प्रतिशत अंक

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 12वीं कक्षा की परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त करने वाली प्रयागराज की महक जायसवाल ने शुक्रवार को बताया कि उसने किसी भी शैक्षिक संस्थान से कोचिंग नहीं ली।

प्रयागराज के भुलई स्थित बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज की छात्रा महक जायसवाल ने कहा, मैंने घर पर ही पढ़ाई की और ऑफलाइन या ऑनलाइन कोई कोचिंग नहीं ली। जो भी स्कूल में पढ़ाया गया, वही पढ़ाई की।

उन्होंने कहा, मैंने प्रतिदिन नौ से 10 घंटे पढ़ाई की और मेरा सपना चिकित्सक बनने का है। मैं अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी दीदी, परिवार के लोगों और गुरुजनों को देती हूं। मैंने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त होने की उम्मीद नहीं की थी, बस 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होने का अनुमान लगाया था। जायसवाल ने कहा, मैंने सोचा था उत्तर प्रदेश में नाम होगा लेकिन प्रथम स्थान प्राप्त होगा, यह अनुमान नहीं लगाया था।

यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 30 छात्र-छात्राओं ने शीर्ष 10 में स्थान बनाया है, जिसमें महक जायसवाल ने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है।

SCROLL FOR NEXT