हादसा 
उत्तर प्रदेश

यूपी : 2 अलग-अलग दुर्घटनाओं में ट्रेन की चपेट में आने से 1 बुजुर्ग महिला और 1 युवक की मौत

सहजीपुर में ट्रेन की चपेट में आने से 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत

अमेठी : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला और एक युवक की मौत हो गयी। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के संग्रामपुर थानाक्षेत्र के सहजीपुर के निकट रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी। वहीं जगदीशपुर थानाक्षेत्र में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी।

पुलिस के मुताबिक, प्रतापगढ़ जिले के अंतु थानाक्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी उतरहिन सरोज (70) अपने मायके जा रही थी कि तभी लखनऊ-वाराणसी रेल खंड के सहजीपुर के पास रेल लाइन पार करते समय एक इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से उनकी मौके पर मौत हो गयी। संग्रामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाई की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि अमेठी जिले के जगदीशपुर थानाक्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी रेल खंड पर बडागांव के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी। निहाल गढ़ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि अज्ञात युवक का शव बड़ागांव के पास रेलवे लाइन पर मिला और उसकी मौत मालगाड़ी से टकराने के बाद हुई है। उन्होंने बताया कि युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष होगी। अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

SCROLL FOR NEXT