न्याय 
उत्तर प्रदेश

गैर इरादतन हत्या मामला : 4 सगे भाइयों को 10-10 साल की सजा, 16-16 हजार रुपए जुर्माने भी

26 जून 2020 को पेड़ काटने को लेकर हुआ था विवाद

बलिया : बलिया की एक स्थानीय अदालत ने गैर इरादतन हत्या के 5 वर्ष पुराने एक मामले में 4 सगे भाइयों को दोषी करार देते हुए 10-10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है।

अभियोजन पक्ष के अनुसार, रसड़ा थाना क्षेत्र के मंदा गांव में 26 जून 2020 को पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में कन्हैया राम नामक एक व्यक्ति पर लाठी-डंडों से हमला किया गया था और गंभीर रूप से घायल होने की वजह से बाद में उसकी मौत हो गई थी।

इस मामले में गांव के ही रहने वाले 4 सगे भाइयों अनिल कुमार, बृजेश कुमार, विक्की कुमार और मनोज कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बुधवार को बताया कि अपर जिला न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मंगलवार को चारों भाइयों को दोषी करार देते हुए 10-10 वर्ष के कारावास और 16-16 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।

SCROLL FOR NEXT