मुठभेड़ 
उत्तर प्रदेश

मेरठ में गोकशी करने जा रहे 2 बदमाश मुठभेड़ में घायल, हथियार और औजार बरामद

आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही

मेरठ : मेरठ जनपद में थाना लोहियानगर क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बााद 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो कथित तौर पर गोकशी के लिए जा रहे थे। लोहियानगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लग गई और अस्पताल में उनका इलाज जारी है।

थाने के एक अधिकारी ने बताया, मंगलवार देर रात फफूंदा चौकी के पास नियमित जांच के दौरान पुलिस ने बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर जा रहे तीन लोगों को रुकने का इशारा किया, लेकिन वे भागने लगे। घेरे जाने पर उन्होंने पुलिस दल पर गोलीबारी की।

अधिकारी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में दो संदिग्धों - लिसाड़ीगेट निवासी शाहरुख और पिपलीखेड़ा निवासी लियाकत - के पैर में गोली लग गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनका साथी इरफान अंधेरे में भाग निकला।

आरोपियों के पास से दो देसी पिस्तौल, कारतूस, पशु वध करने के औजार और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि वे गोवंश वध करने जा रहे थे और जिस मोटरसाइकिल का वे इस्तेमाल कर रहे थे, वह मेरठ से चोरी की गई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।

SCROLL FOR NEXT