संभल के कल्कि विष्णु मंदिर में एएसआई सर्वेक्षण। 
उत्तर प्रदेश

Sambhal Temple Survey : एएसआई ने किया संभल के कल्कि विष्णु मंदिर में सर्वेक्षण

संभल : भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की एक टीम ने शनिवार को यहां कल्कि विष्णु मंदिर परिसर में एक पुराने कुएं का निरीक्षण किया। इससे एक दिन पहले एएसआई ने जिले में हाल ही में खोजे गये एक मंदिर का सर्वेक्षण किया था। संभल की उपजिलाधिकारी वंदना मिश्रा ने को बताया, एएसआई टीम प्राचीन कल्कि विष्णु मंदिर आयी थी। यहां एक कृष्य कूप है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह एक प्राचीन कुआं है। टीम वहां करीब 15 मिनट तक रुकी और मंदिर का दौरा किया।

अधिकारी ने बताया कि शनिवार का घटनाक्रम इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह एएसआई की 4 सदस्यीय टीम द्वारा हाल ही में खोजे गये श्री कार्तिक महादेव मंदिर, 5 तीर्थ स्थल और 19 कूपों का सर्वेक्षण करने के एक दिन बाद हुआ है। वहीं संभल के जिलाधिकारी (डीएम) राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि, एएसआई टीम ने संभल के पांच तीर्थ स्थलों और 19 कूपों का सर्वेक्षण किया और साथ ही नये श्री कार्तिक महादेव मंदिर का भी सर्वेक्षण किया।

डीएम ने कहा कि इन सभी जगह की माप हमने पहले ही करा ली थी, लेकिन एएसआई ने आज सर्वे किया है। पेंसिया ने कहा, इन कुओं में चतुर्मुख कूप, मोक्ष कूप, धर्म कूप समेत 19 कुओं और भद्रक आश्रम, स्वर्गदीप और चक्रपाणि समेत पांच तीर्थ स्थलों का सर्वेक्षण किया गया। इसके साथ ही, जो नया कार्तिक महादेव मंदिर मिला है, उसका भी एएसआई ने सर्वेक्षण किया है।

बता दें, अधिकारियों ने सोमवार को बताया था संभल जिले में 46 वर्षों तक बंद रहने के बाद पिछले सप्ताह खोले गये भस्म शंकर मंदिर के कुएं में तीन खंडित मूर्तियां मिली हैं। श्री कार्तिक महादेव मंदिर (भस्म शंकर मंदिर) को 13 दिसंबर को पुन: खोल दिया गया था। अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान उन्हें यह ढांचा मिला था। मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति और शिवलिंग स्थापित था। यह 1978 से बंद था। मंदिर के पास एक कुआं भी है जिसे अधिकारियों ने फिर से खोलने की योजना बनायी थी।

SCROLL FOR NEXT