संभल : संभल जिले के चंदौसी में भारी बारिश के चलते जलमग्न सड़क पर जा रहे बाइक सवार एक कांस्टेबल की सोमवार सुबह नाले में गिरने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, भारी बारिश के कारण संभल, चंदौसी, बहजोई और गुन्नौर सहित ज्यादातर कस्बों में सड़कें जलमग्न हो गईं। इसके चलते आज चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में जलमग्न सड़क पर बाइक से जा रहे एक कांस्टेबल रजनीश कुमार (36) की नाले में गिरने से मौत हो गई।
संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि आज थाना चंदौसी में सीकरी गेट में सुबह 10 बजे चंदौसी मेले में तैनात कांस्टेबल रजनीश कुमार जब ड्यूटी पर जा रहा था तो सड़क जलमग्न होने के कारण बाइक फिसल गई और वो नाले में जा गिरा।
उन्होंने बताया कि नाले की चौड़ाई काफी अधिक और लंबाई 25 मीटर के आस-पास होने के कारण वह बाहर नहीं निकल सका और डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई। एसपी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।
पुलिस के अनुसार, एक अन्य घटना के तहत संभल के राय सत्ती थाने के पास सोमवार को 4 साल की बच्ची (अर्चना) फिसलकर नाले में गिर गई और डूबने से उसकी मौत हो गई। अर्चना अपनी मां और पिता के साथ ‘राय सत्ती माता का थान’ नामक धार्मिक स्थल पर पहुंची थी। धार्मिक स्थल से बाहर आते समय अचानक उसका पैर स्लैब पर फिसल गया और वह नाले में गिर गई।
उसके पिता राजेश कुमार ने बताया कि तेज बहाव के कारण बच्ची 200 मीटर तक बह गई। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची को बाहर निकाला गया। राजेश ने कहा, हम लोग उसे इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।