जिया उर रहमान बर्क 
उत्तर प्रदेश

संभल : SIT के समक्ष बयान दर्ज कराने नखासा थाने पहुंचे सांसद जिया उर रहमान बर्क

पुलिस के साथ पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हूं : बर्क

संभल : संभल से लोकसभा सदस्य जिया उर रहमान बर्क मंगलवार को एक जांच के सिलसिले में विशेष जांच दल (एसआईटी) के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने के लिए शहर के नखासा थाने पहुंचे। थाने जाने से पहले उन्होंने कहा, मैं पुलिस के साथ पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हूं। एक जिम्मेदार नागरिक और सांसद होने के नाते मुझे कानून, संविधान और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। स्वास्थ्य ठीक न होने और डॉक्टरों की आराम करने की सलाह के बावजूद मैं आज यह सुनिश्चित करने आया हूं कि कोई भी पुलिस अधिकारी या मीडियाकर्मी यह महसूस न करे कि मैं जांच से बच रहा हूं। उन्होंने कहा कि अस्वस्थ होने के बावजूद वह मीडिया ट्रायल से बचने के लिए अपना बयान दर्ज कराने जाएंगे।

उन्होंने कहा, मीडिया अक्सर परिस्थितियों का पहले से अंदाजा लगा लेता है। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं जांच से बचने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। मेरे खिलाफ दर्ज मामला निराधार है और मैं अपना नाम साफ करने आया हूं। बाद में सांसद बर्क संभल हिंसा मामले की जांच कर रही एसआईटी के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने के लिए 10 से अधिक वकीलों के साथ नखासा थाने पहुंचे। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से जांच करना पुलिस का कर्तव्य है।

बता दें कि पिछले साल 24 नवंबर को यहां की मुगलकालीन जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान संभल के कोट गर्वी इलाके में हिंसा भड़क उठी थी। इस घटना में गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे।

SCROLL FOR NEXT