rahul 
उत्तर प्रदेश

राहुल गांधी ने रामचेत की चमड़ा कारोबारी से कराई मुलाकात

रामचेत मोची' ब्रांड लाने की तैयारी

सुलतानपुर : सुलतानपुर में मोची का काम करने वाले रामचेत मोची कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जरिए एक चमड़ा कारोबारी से मिलने के बाद 'रामचेत मोची' नाम से अपना ब्रांड शुरू करने की योजना बना रहे हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के सांसद गांधी ने गत दिनों रामचेत मोची (60) को मुंबई बुलाकर चमड़ा कारोबारी सुधीर कुमार से उनकी मुलाकात कराई। गांधी ने पिछले वर्ष उन्हें एक मशीन उपहार में दी थी। इसके बाद इस वर्ष फरवरी में कांग्रेस नेता ने रामचेत को दिल्ली स्थित अपनी मां के आवास 10, जनपथ बुलाया, जहां रामचेत ने अपनी हाथ की बनी चप्पल पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेंट की। अब राहुल गांधी ने रामचेत को और आगे बढ़ाने के लिए हवाई जहाज से मुंबई बुलाया और वहां एक बड़ा चमड़ा कारोबारी सुधीर कुमार से मिलवाया, कांग्रेस सांसद ने रामचेत के साथ खींची तस्वीरें भी एक्स पर साझा कीं। रामचेत ने कहा कि उन्होंने सुधीर कुमार के सामने अपनी कारीगरी का हुनर दिखाया और उन्होंने मशीन के जरिए एक पर्स बनाकर दिखाया। उनके मुताबिक, सुधीर कुमार ने उनके काम की सराहना की और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। रामचेत ने बताया कि वह अब अपने बेटे को भी यह व्यवसाय सिखा रहे हैं तथा वह अपने ब्रांड 'रामचेत मोची' को स्थापित करने की भी योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के प्रति उनका सम्मान है क्योंकि उन्होंने उनकी छोटी सी दुकान पर बैठकर उनकी मदद की।

SCROLL FOR NEXT