रथ यात्रा 
उत्तर प्रदेश

मथुरा जगन्नाथ मंदिर में तैयारी शुरू, 27 जून को निकाली जाएगी रथ यात्रा

मथुरा में 27 जून को उमड़ेगा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

मथुरा : मथुरा शहर में श्रीकृष्ण भावनामृत संघ द्वारा आगामी 27 जून को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस्कॉन वृन्दावन के प्रवक्ता रविलोचन दास ने सोमवार को बताया कि यह रथयात्रा राधा आर्चिड कॉलोनी से प्रारंभ होकर मसानी, डीग गेट, चौक बाजार, होली गेट, भरतपुर गेट आदि सभी प्रमुख बाजारों से होती हुई पुन: डीग गेट, मसानी, कल्याणं करोति होकर राधा आर्चिड पर ही संपन्न होगी।

उन्होंने बताया कि यात्रा की शुरुआत प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं मथुरा की सांसद हेमामालिनी, विधायक श्रीकांत शर्मा, राजेश चौधरी, ठाकुर मेघश्याम सिंह व पूरन प्रकाश आदि जन प्रतिनिधियों तथा जिलाधिकारी समेत अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में होगी।

SCROLL FOR NEXT