प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की थाना कोतवाली लालगंज पुलिस और विशेष टीम की बीती रात एक संयुक्त जांच अभियान के दौरान बदमाशों के साथ हुई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि एक घायल आरोपी समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अवैध तमंचे, कारतूस, चोरी की रकम और मोटरसाइकिल बरामद की गई है जबकि एक बदमाश अँधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।
अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय ने बताया कि थाना कोतवाली लालगंज प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव और विशेष टीम के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय पुलिस बल के साथ जगन्नाथपुर नहर पुलिया के निकट वाहनों की जांच कर रहे थे।
पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से शाहिद उर्फ़ पिंकू (23) घायल हो गया। पुलिस ने शाहिद और उसके साथी जाकिर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा बदमाश शमीम अँधेरे का लाभ उठाकर भाग गया।
पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी लालगंज में भर्ती कराया है। घायल आरोपी शाहिद के विरुद्ध प्रतापगढ़, अमेठी और रायबरेली में गंभीर अपराध के 17 मुकदमे दर्ज हैं जबकि जाकिर के विरुद्ध प्रतापगढ़ में दो मुकदमे दर्ज हैं।