तेंदुआ 
उत्तर प्रदेश

वाराणसी में तेंदुआ के हमले से हड़कंप, तलाश में जुटा वन विभाग

नवापुरा गांव में तेंदुए ने एक युवक पर किया हमला

वाराणसी : वाराणसी में चौबेपुर थाना क्षेत्र के नवापुरा गांव में शुक्रवार सुबह एक तेंदुए ने एक व्यक्ति को घायल कर दिया।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुट गई है। पुलिस के अनुसार नवापुरा गांव में सुबह तेंदुए ने एक युवक पर हमला कर दिया। सूचना मिलते ही वाराणसी पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।

वरुणा जोन के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रमोद कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली है जिसके बाद वन विभाग को इसकी जानकारी दी गयी है। प्रमोद कुमार के अनुसार वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुट गई है। ग्रामीणों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर ना निकलने की सलाह दी गयी है।

SCROLL FOR NEXT