संगम के अरैल घाट पर झाडू लगाते सीएम योगी आदित्यनाथ। साथ में हैं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य एवं अन्य -
उत्तर प्रदेश

विरोधियों ने महाकुंभ के दुष्प्रचार का कोई मौका चूका नहीं : योगी

अप्रैल माह से स्वच्छता कर्मी को 16 हजार रुपये वेतन

प्रयागराज : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि महाकुंभ जैसा इतना विशाल समागम दुनिया में कहीं नहीं हुआ लेकिन विरोधियों ने इसके दुष्प्रचार का कोई मौका नहीं चूका। मुख्यमंत्री ने कहा, महाकुंभ में 66 करोड़ 30 लाख श्रद्धालु आये, जिसमें अपहरण, लूट, छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोई घटना नहीं हुई।योगी ने कहा, मौनी अमावस्या पर 8 करोड़ श्रद्धालु यहां पर थे। हमारी प्राथमिकता थी कि इन श्रद्धालुओं को सकुशल स्नान कराके उन्हें उनके गंतव्यों तक पहुंचाया जाये। लेकिन विरोधी और विपक्षी लगातार दुष्प्रचार कर रहे थे और अपमानित करने की भाषा का उपयोग कर रहे थे।

उन्होंने कहा, कोई काहिरा की घटना का दृश्य दिखाकर प्रयागराज को बदनाम कर रहा था। मौनी अमावस्या पर 28-29 जनवरी की रात को दुखद घटना घटित हुई थी। उन सभी लोगों के परिजनों के प्रति हमारी संवेदना है। लेकिन काहिरा और काठमांडू की घटना को प्रयागराज से जोड़कर बदनाम करने की साजिशें हो रही थीं।

मुख्यमंत्री ने कहा, मुझे लगता है कि जनता जनार्दन ने एक सिरे से इन्हें खारिज करके प्रयागराज महाकुंभ में आकर यह साबित किया कि तुम्हारे दुष्प्रचार में नहीं आयेंगे। मुख्यमंत्री ने महाकुंभ में कार्य करने वाले प्रत्येक स्वच्छता कर्मी के लिए 10 हजार रुपये अतिरिक्त बोनस देने की घोषणा की। स्वच्छताकर्मियों को भुगतान के लिए एक कॉरपोरेशन गठित किया जायेगा जो अप्रैल माह से प्रत्येक स्वच्छता कर्मी को 16 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन का भुगतान करेगा। उन्होंने कहा, न्यूनतम मजदूरी से केवल सफाईकर्मियों को नही, बल्कि स्वास्थ्य कर्मियों को भी इस व्यवस्था से जोड़ा जायेगा। इसके अलावा, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी और अन्य कर्मचारियों को 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जायेगा।

SCROLL FOR NEXT