सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या हवाई अड्डे पर नवीनचंद्र रामगुलाम का किया स्वागत -
उत्तर प्रदेश

अयोध्या पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम, राम मंदिर में की पूजा-अर्चना

रामगुलाम ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए

अयोध्या : मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने शुक्रवार को अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर में पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या हवाई अड्डे पर नवीनचंद्र रामगुलाम का स्वागत किया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हवाई अड्डे से राम मंदिर जाने वाले मार्ग को सजाया गया था। पूरे मार्ग पर प्रधानमंत्री के स्वागत में पोस्टर और बैनर भी लगाए गए थे।

रामगुलाम के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री के साथ मौजूद उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा, ब्रिटिश शासन के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार से बड़ी संख्या में लोग मॉरीशस गए थे और अब वे वहां की मुख्यधारा का हिस्सा बन चुके हैं। उन्होंने वहां भारत की सांस्कृतिक पहचान को जीवित रखा है। उन्होंने कहा कि हम मॉरीशस के प्रधानमंत्री का अयोध्या में हार्दिक स्वागत करते हैं।

रामगुलाम नौ से 16 सितंबर तक भारत की यात्रा पर हैं। अयोध्या में अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री रामगुलाम ने अपनी पत्नी वीना रामगुलाम के साथ राम मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मंदिर निर्माण कार्य और इसकी प्रगति की जानकारी प्राप्त की।

मॉरीशस के अधिकारियों का 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल उनके साथ था। इससे पहले दिन में उन्होंने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए। रामगुलाम बुधवार को वाराणसी पहुंचे थे और उन्होंने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की।

SCROLL FOR NEXT