मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने छह मकान ढहने की घटना के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। इस घटना में रविवार को दो बच्चियों समेत 3 लोगों की मौत हो गई थी। इस बीच, जिला प्रशासन ने कहा कि प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान की गयी है। साथ ही, विस्थापित परिवारों में से पांच को वृंदावन में सरकारी आवास आवंटित किया गया है और उन्हें उनके सामान के साथ वहां स्थानांतरित कर दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने बताया कि घटना के आरोपी सुनील गुप्ता उर्फ चैन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है और इस मामले में गिरफ्तारी के लिए छह टीमें बनाकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी व सर्विलांस के माध्यम से लोकेशन का पता लगाया जा रहा है और आरोपी की जानकारी देने पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
15 जून को मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के कच्ची सड़क स्थित माया टीले पर प्लॉट के समतलीकरण के लिए मिट्टी की खुदाई के दौरान छह मकान ढह गए थे। मकानों के मलबे में दबकर दो बच्चियों यशोदा और काव्या के अलावा एक अन्य युवक तोताराम की मौत हो गई थी।