सांकेतिक चित्र 
उत्तर प्रदेश

कुशीनगर : पिकअप ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत

दुर्घटना दुदही-सेवरही मार्ग स्थित विशुनपुरा थाने के पास हुई

कुशीनगर : कुशीनगर जिले में एक पिकअप ट्रक की चपेट में आने से 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार रात दुदही-सेवरही मार्ग स्थित विशुनपुरा थाने के पास उस समय हुई जब पड़ोसी राज्य बिहार का गोपालगंज निवासी धर्मदेव मेहता पडरौना से अपने घर जा रहा था।

उसे दुदही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे वहां से मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मेहता की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। उसने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

SCROLL FOR NEXT