युवती ने पेट्रोल पंप कर्मचारी पर रिवॉल्वर तानी 
उत्तर प्रदेश

हरदोई में युवती की दबंगई, पेट्रोल पंप कर्मचारी पर रिवॉल्वर तानी

रिवॉल्वर और 25 कारतूस कब्ज

हरदोई : हरदोई जिले में एक पेट्रोल पंप पर विवाद के बाद एक युवती द्वारा कर्मचारी के ऊपर कथित रूप से रिवॉल्वर तानने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार रात बिलग्राम कस्बे में सांडी रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर उस समय की है जब वहां सीएनजी भरवाने आये एहसान के परिवार की एक कर्मचारी से बहस हो गयी। कर्मचारी ने परिवार को कार से उतरने को कहा, जिसको लेकर विवाद हो गया और एहसान तथा उसकी पत्नी हुस्नाबानो ने कर्मचारी से कथित तौर पर मारपीट की और धक्का दिया।

पुलिस ने बताया कि दपंति के साथ कार में एक अन्य युवती सुरीश खान भी था। विवाद के दौरान सुरीश कार से रिवॉल्वर ले आई और कर्मचारी पर तान दी। यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और कर्मचारी रजनीश कुमार ने बिलग्राम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (बिलग्राम) रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लाइसेंसी रिवॉल्वर और 25 कारतूस कब्जे में ले लिए हैं। आरोपियों से पूछताछ की गई है और मामले की जांच की जा रही है।

SCROLL FOR NEXT