सांकेतिक चित्र 
उत्तर प्रदेश

संपत्ति बंटवारे के विवाद में पौत्र ने डंडे से पीट पीटकर की दादा की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

दादा की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, आरोपी पौत्र गिरफ्तार

बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के दोघट थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक ने अपने दादा को कथित रूप से डंडे से पीट-पीटकर मार डाला।

पुलिस के अनुसार, पट्टी मादान कस्बे में सत्यवीर सिंह (75) को उनके पौत्र सचिन ने शनिवार देर रात को पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में डंडे से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल सत्यवीर को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टीकरी ले जाया गया, जहां से उन्हें मेरठ रेफर किया गया। मेरठ ले जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई।

पुलिस ने सत्यवीर सिंह के बेटे लोकेन्द्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सचिन को गिरफ्तार कर लिया है। आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी बड़ौत विजय कुमार ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

SCROLL FOR NEXT