विक्रम राव 
उत्तर प्रदेश

आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम राव का निधन, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

विक्रम राव (80) का सोमवार सुबह एक अस्पताल में निधन हो गया

लखनऊ : वरिष्ठ पत्रकार और इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (आईएफडब्ल्यूजे) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. विक्रम राव (80) का सोमवार सुबह यहां एक अस्पताल में निधन हो गया।

राव के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं और पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया।

राव के पुत्र के. विश्वदेव राव ने उनके निधन की सूचना साझा करते हुए कहा, यह बताते हुए अत्यंत दुःख हो रहा है कि मेरे पिताजी डॉ. के. विक्रम राव, वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आज प्रातः लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह सांस संबंधी समस्या से पीड़ित थे और उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए 'एक्स' पर कहा, वरिष्ठ पत्रकार के. विक्रम राव जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि ! मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत अन्य कई नेताओं ने भी राव के निधन पर शोक व्यक्त किया।

SCROLL FOR NEXT