मौके पर पहुंचे एसएसपी 
उत्तर प्रदेश

बरेली स्टेशन के निकट रेल पटरियों पर मिला हेड कांस्टेबल का शव

जीआरपी बरेली जंक्शन में तैनात थे

बरेली : राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) में तैनात एक हेड कांस्टेबल का शव मंगलवार तड़के बरेली जंक्शन से करीब 50 मीटर दूर रेल की पटरियों पर मिला। अधिकारियों ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि हेड कांस्टेबल किसी ट्रेन के नीचे आ गए, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें किस ट्रेन ने टक्कर मारी। घटना का पता तब चला जब एक लोको पायलट ने सुबह करीब 4 बजे पटरी पर शव को देखा और अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

घटनास्थल पर पहुंचे बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने मृतक की पहचान हेड कांस्टेबल विनीत कुमार के रूप में की, जो जीआरपी बरेली जंक्शन में तैनात थे। आर्य ने बताया, घटना के समय हेड कांस्टेबल विनीत कुमार ट्रेन ड्यूटी में थे। कुमार ने वर्दी पहन रखी थी और उनके पास से सरकारी पिस्तौल, जेब में मोबाइल व पर्स सहित अन्य सामान के साथ बगल में एक बैग मिला है।

कुमार (40) मूल रूप से फर्रुखाबाद जिले के रहने वाले थे, जबकि उनका परिवार हाथरस में रहता है। परिवार को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पिस्तौल, कारतूस, पर्स, फोन, टैबलेट और बैग समेत सभी सरकारी सामान सुरक्षित तरीके से जीआरपी बरेली थाने में जमा करा दिए गए हैं। ‘फोरेंसिक फील्ड यूनिट’ ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं और आगे की जांच जारी है।

SCROLL FOR NEXT