उत्तर प्रदेश

हाथरस में BLO की आत्महत्या पर सरकार का आश्वासन, जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई

हाथरस घटना पर उप मुख्यमंत्री का आश्वासन, मानसिक उत्पीड़न की शिकायतों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे

हाथरस: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के काम में लगे कुछ बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) के कथित रूप से उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या किये जाने पर कहा कि सरकार उनके परिजन के साथ खड़ी है और उनकी पूरी मदद करेगी।

जांच करके सख्त कार्रवाई का भरोसा

बीएलओ का मानसिक उत्पीड़न किए जाने के सवाल पर पाठक ने कहा कि अगर कोई विशेष शिकायत है तो उसकी जांच करके सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपमुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को प्रदेश के पूर्व ऊर्जा मंत्री दिवंगत रामवीर उपाध्याय के पिता के निधन के बाद उनके परिजनों से मुलाकात करने उनके आवास पर आये थे।

इस मौके पर पाठक ने संवाददाताओं से बातचीत में हाल में SIR के काम में लगे कुछ बीएलओ द्वारा कथित रूप से काम के बोझ से परेशान होकर खुदकुशी किए जाने के सवाल पर कहा की निर्वाचन आयोग इस मसले पर काम कर रहा है और सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी पूरी मदद करेगी।

BLO के मानसिक उत्पीड़न की शिकायतें

कुछ उच्च अधिकारियों द्वारा एसआईआर को लेकर अपने अधीनस्थ बीएलओ का मानसिक उत्पीड़न किए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, "यदि कोई विशेष शिकायत है तो उसकी जांच होगी। कड़ी कार्रवाई भी होगी।" उत्तर प्रदेश के गोंडा समेत कई जिलों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लगे कुछ बीएलओ द्वारा कथित तौर पर काम के बोझ से त्रस्त होकर आत्महत्या किए जाने की खबरें आई हैं।

SIR पर भाजपा कार्यालय में हुई चर्चा

उप मुख्यमंत्री पाठक ने भाजपा कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से एसआईआर पर चर्चा की। उन्होंने कहा, "कार्यकर्ताओं की पांच साल की जो मेहनत होती है, उसका परिणाम बूथ पर भाजपा के पक्ष में जोरदार मतदान के रूप में देखने को मिले, इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम सब लोग ताकत व लगन के साथ मतदाता सूची बनवाने में निष्पक्षता व पारदर्शितापूर्ण मदद करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के साथ खड़े रहें।" पाठक ने कहा कि अगर बूथ स्तर पर संगठन सशक्त नहीं होगा तो “हमारी सारी मेहनत बेकार जाएगी।”

SCROLL FOR NEXT