अवैध संबंधों के शक में पति ने की पत्नी की हत्या 
उत्तर प्रदेश

गोरखपुर : अवैध संबंध में पत्नी की गला रेतकर हत्या, थाने में जाकर किया आत्मसमर्पण

दो साल पहले प्रेम विवाह किया था

गोरखपुर : गोरखपुर जिले के सहजनवा इलाके में एक व्यक्ति ने अवैध संबंधों के शक के कारण अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और बाद में थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सहजनवा थाना क्षेत्र के बहिलपार गांव में अंगद शर्मा नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी नेहा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और बाद में उसने थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। शर्मा ने थाने पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से कहा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है।

पुलिस मौके पर पहुंची तो नेहा का खून से लथपथ शव बिस्तर पर पड़ा पाया जिसके बाद शर्मा को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि शर्मा और नेहा ने दो साल पहले अपने परिवारों की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया था। शर्मा को शक था कि नेहा का किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध है और इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था।

मंगलवार की रात दोनों के बीच फिर तकरार हुई थी और इसी दौरान शर्मा ने नेहा पर किसी भारी चीज से हमला कर दिया तथा फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक-उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नेहा के मायके के लोगों की लिखित शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

SCROLL FOR NEXT